रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव के रवि कुमार ने राज्य के सभी अपर सचिव, प्रधान सचिव और सचिवों को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्थानांतरण/पदस्थापन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के पत्र का हवाला दिया है. साथ ही कहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्थानांतरण,पदस्थापन के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद निदेश के अनुसार पदाधिकारियों का स्थानांतरण/पदस्थापन नहीं किया गया. बता दें कि भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 के दृष्टिगत पदाधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन हेतु आयोग द्वारा अपने पत्र दिनांक 21/12/2023 के माध्यम से दिशा-निर्देश संसूचित किया गया है.
वहीं आयोग के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि पदाधिकारियों का स्थानान्तरण एक ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत सीमावर्ती जिला में किया गया है, जो स्थानांतरण नीति के मूल भावनाओं के प्रतिकूल है. प्रासंगिक पत्र (प्रति संलग्न) के माध्यम से यह निदेश दिया गया है कि जिन पदाधिकारियों का स्थानांतरण पूर्व में हुआ है, परन्तु आयोग के निदेश के अनुसार नहीं किया गया है, उनका स्थानांतरण उक्त के अनुरूप किया जाय. साथ ही लिखा है कि पदाधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के स्तर से दिनांक 26/02/2024 के अपराह्न 03.00 बजे तक आयोग को भेजा जाना है. आयोग के उक्त निदेश के अनुरूप अविलम्ब समुचित कार्रवाई करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार में BJP नेताओं का तूफानी दौरा, PM मोदी भरेंगे हुंकार साथ में शाह और राजनाथ की भी ताबड़तोड़ रैली