Joharlive Team
रांची : झारखंड की राजनीति की सबसे बड़ी खबर आ रही है। विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को कांग्रेस विधायक मानने से चुनाव आयोग इनकार कर रही है। चुनाव आयोग ने दोनों को वोटर लिस्ट में निर्दलीय विधायक के रूप में लिस्टेड करने का निर्देश दिया है। झारखंड में होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट को फिर से तैयार करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में रिटर्निंग ऑफ़िसर को निर्देश दिया है। चुनाव आयोग ने बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को बतौर निर्दलीय विधायक वोटर लिस्ट में जोड़ने का निर्देश दिया है।
मालूम हो कि बाबूलाल मरांडी का नाम वोटर लिस्ट में बतौर जेवीएम विधायक दर्ज था। बाबूलाल मरांडी ने वोटर लिस्ट में सुधार को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क किया था। इसमें केंद्रीय चुनाव आयोग में बीजेपी में जेवीएम विलय का तर्क दिया गया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने ये निर्देश दिया है।