रांची: होटल बीएनआर चाणक्या में इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइन के अनुसार तैयारियों को लेकर समीक्षा हुई. जिसमें निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ-साथ चुनाव कार्यों में लगे राज्य के सभी आईजी, डीआईजी, डीसी, एसएसपी, एसपी सहित डीईओ और नोडल अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में पुलिस मुख्यालय के कई अधिकारी और आईजी ऑपरेशन भी मौजूद है. राज्य में भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से तैयारियों पर चर्चा की गई. इसके अलावा मतदान केंद्र, संवेदनशील इलाकों और नक्सल प्रभावित इलाकों में कैसे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराया जाए इसके बारे में निर्देश दिए गए.
मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं जरूरी
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर राज्य के मतदान केन्द्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित होने से बेहतर परिणाम सामने आएंगे. मतदाता मतदान केंद्र पर ज्यादा से ज्यादा पहुंचेंगे. इससे मतदान प्रतिशत बेहतर हो सकेगा. इसके लिए सभी को सकारात्मक सोच के साथ आपसी समन्वय से काम करने की आवश्यकता है. निर्वाचन कार्य में सभी इमानदारी पूर्वक कर्तव्य निर्वहन करें. सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी अपने-अपने जिले में चल रहे निर्वाचन से संबंधित कार्यों को ससमय पूर्ण करें. निर्वाचन के कार्य में किसी प्रकार की कोताही अक्षम्य है. यह बातें झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के.रवि कुमार ने कही. वे आज लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत अबतक की गई तैयारियों को लेकर रांची के होटल बीएनआर चाणक्य में आयोजित राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, आईजी, डीआईजी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक आदि निर्वाचन कार्य से जुड़े वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
नक्सल प्रभावित इलाकों में सतर्क
लोकसभा चुनाव की कभी भी घोषणा हो सकती है. इस दौरान लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए है. खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग कैसे हो इसपर फोकस करने को कहा गया है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि पिछले दिनों चुनाव के दौरान किस तरह की परेशानियां सामने आई. अगर कोई नक्सली गिरोह एक्टिव है तो उससे निपटने के इंतजाम करे. बता दें कि इससे पहले भी पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक हुई थी. जिसमें लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए आने वाले स्टार प्रचारकों की सुरक्षा और शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारियां करने का निर्देश दिया गया था.
ये भी दिया निर्देश
ये भी पढ़ें: एचईसी लिमिटेड के समर्थन में उतरा सीटू, 9 मार्च को सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.