रांची : झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक रांची के होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित की जा रही है, जिसमें सभी जिलों के निर्वाची पदाधिकारी (डीसी) के साथ-साथ आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के एसपी भी मौजूद हैं.

Also Read: शेयर बाजार ने बनाया नया रिकार्ड, सेंसेक्स पहली बार 85,000 के पार

मुख्य चुनाव आयुक्त तैयारियों का ले रहे जायजा

बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन आयोग की टीम शामिल है. आयोग की टीम सोमवार सुबह रांची पहुंची, जहां सीईसी राजीव कुमार ने उनका स्वागत किया. टीम में दो निर्वाचन आयुक्त, तीन सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमीशनर और अन्य अधिकारी शामिल हैं, जो चुनावी प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. यह बैठक चुनाव आयोग के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सुनिश्चित करने में मदद करेगी कि सभी आवश्यक तैयारियाँ समय पर पूरी हों.

Also Read: रांची में जाम का काम तमाम, दुर्गा पूजा से पहले शुरू हो रहा है कांटाटोली फ्लाईओवर

Share.
Exit mobile version