हजारीबाग: विधानसभा निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अभ्य्र्थियों की नामांकन और अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए “सुविधा” नामक वेब एप्लिकेशन लॉन्च किया है. इस ऐप के माध्यम से प्रत्याशी और राजनीतिक दल अब बिना निर्वाचन कार्यालय के चक्कर लगाए ऑनलाइन अनुमति प्राप्त कर सकते हैं. यह ऐप नामांकन की तिथि से मतदान के 48 घंटे पूर्व तक सक्रिय रहेगा, जिससे सभी प्रक्रियाएं एक सिंगल विंडो के तहत संचालित होंगी. सुविधा ऐप के जरिए उम्मीदवार मीटिंग, रैली, माइक, हेलिकॉप्टर, और हेलिपैड जैसी अनुमति भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे. सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी कार्यालयों में सुविधा सेल स्थापित किया गया है.
उम्मीदवार इस ऐप को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (https://www.eci.gov.in/suvidha-candidate) से डाउनलोड कर सकते हैं. किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए डीपीओ यूआईडी प्रवीण कुमार से 9798036669 पर संपर्क किया जा सकता है.