रांची: “इस बार दिन भर मतदान” के स्लोगन के साथ भारतीय निर्वाचन आयोग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से झारखंड प्रदेश निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को धुर्वा सेक्टर 2 स्थित निर्वाचन सदन में कई प्रचार एवं प्रसार सामग्रियों का लोकार्पण किया. इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान चुनाव के लिए प्रसार सामग्रियों के साथ-साथ एक शार्ट फिल्म ‘उड़ चली’ की भी स्क्रीनिंग की गई. फिल्म में मतदान करने को लेकर मतदाताओं को संदेश दिया गया है. इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने प्रेस/मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि इस बार आयोग की कोशिश है कि एक भी मतदाता न छूटे. चाहे वो युवा वर्ग हो या बुजुर्ग, हर वर्ग के लोगों को इस बार मतदान करना है. इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए हमलोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि कोशिश है कि वैसे बुजुर्ग जो मतदान केंद्र तक आने में असमर्थ हैं, उन मतदाताओं को उनके घर पर ही बैलेट पत्र द्वारा मतदान कराया जा सके. उन्होंने बताया कि ऐसे बुजुर्गों को इस सुविधा के लिए एक फॉर्म भरना पड़ेगा जिसके बाद मतदाता कर्मी उस क्षेत्र के बीएलओ सहित उन बुजुर्ग मतदाता के घर जा कर मतदान करा सकेंगे. उन्होंने बताया कि बैलेट पत्र से मतदान की सुविधा मीडिया कर्मियों के लिए भी उपलब्ध रहेगा. उन्होंने बताया कि वैसे मीडिया कर्मी जो चुनावी ड्यूटी के दौरान वोट देने से वंचित रह जाते हैं, उन्हें भी मतपत्र से वोट देने की सुविधा रहेगी. इसके लिए भी आयोग ने फॉर्म रखा है, जिसे भर कर मीडियाकर्मी अपना वोट मतपत्र के जरिए दे सकते हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने कार्यक्रम में शॉर्ट फिल्म के अलावा दो पोस्टर भी लॉन्च किए. उन्होंने कहा कि “इस बार दिन भर मतदान” के तहत सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा. के रवि कुमार ने बताया कि जिस तरह गाड़ी का नम्बर लोगों को याद रहता है उसी तरह हम सभी कोशिश में हैं कि लोगों को इस बार मतदान की तारीखें भी याद रहे. कार्यक्रम में अलग-अलग वीडियो के जरिए मतदाता जागरूकता के बारे में बताया गया. निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम में चुनाव को लेकर जारूकता फैलाने के लिए कॉलर ट्यून भी लॉन्च किया गया. कार्यक्रम में शॉर्ट फिल्म “उड़ चली” बनाने वाली टीम भी मौजूद थी.
रांची: झारखंड में नई सरकार में मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायकों की सक्रियता तेजी…
पटना: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव हाल के दिनों में चर्चा में…
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
This website uses cookies.