रांची : लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद झारखंड में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. इसे लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने शुक्रवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की और विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की. इस दौरान विभिन्न जिलों से उप निर्वाचन पदाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक में जुड़े. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी को मतदाता सूची में लोकसभा चुनाव के दौरान आई शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया है.

विधानसभा चुनाव से पहेल वोटर लिस्ट में दर्ज करवा लें नाम : सीईओ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि समय रहते मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लें. मतदाता विधानसभा चुनाव से पहले ही बीएलओ के माध्यम से इस दिशा में कदम उठाएं. कहा कि आयोग के द्वारा सभी मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों को मुफ्त में मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे समय रहते वे देख सकें कि किनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है.

लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत के कारण जानने फिल्ड जाएगी टीम

के रविकुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिन बूथों पर कम वोटिंग हुई है, उसके कारणों को जानने के लिए चुनाव आयोग की टीम जिलों का दौरा करेगी. कई जगहों पर मतदान क्यों कम हुए हैं, इसे जानने के लिए संत जेवियर्स के रिसर्च टीम को भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावे जुलाई के पहले सप्ताह से फील्ड विजिट भी शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें: सीएम ने की पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के भवन निर्माण की योजनाओं की समीक्षा

Share.
Exit mobile version