नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि आम चुनाव 7 चरणों में होगा, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी, जबकि तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई को और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी, जबकि मतगणना 4 जून को होगी.
पहला चरण-102 सीट
19 अप्रैल
दूसरा चरण-89 सीट
26 अप्रैल
तीसरा चरण-94 सीट
7 मई
चौथा चरण-96 सीट
13 मई
पांचवां चरण-49 सीट
20 मई
छठा चरण-57 सीट
25 मई
सातवां चरण-57 सीट
1 जून
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा. सीईसी ने कहा कि चुनाव कराने को लेकर ECI के सामने 4 चुनौतियां हैं. बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन.
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव-2024 – पूरी दुनिया की नजर भारत के चुनाव पर : मुख्य चुनाव आयोग