भागलपुर: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से अगवा की गई 72 वर्षीय महिला का शव बांका जिले के बेलहर से बरामद हुआ हैं. महिला का अपहरण सुल्तानगंज से जमुई जाने के दौरान हुआ था. पुलिस ने महिला के मोबाइल लोकेशन के आधार पर बांका के बेलहर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पूछताछ के दौरान महिला की हत्या की बात कबूल की हैं.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. महिला का शव नदी किनारे गड़ा हुआ मिला, लेकिन उसका सिर गायब था. पुलिस महिला का सिर ढूंढने में जुटी हैं.
इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया हैं, जिनमें महिला का एक रिश्तेदार भी शामिल हैं, जिसने महिला को अगवा किया था. पुलिस के अनुसार, महिला को भरोसे में लेकर उसका अपहरण कर लिया गया था.
पुलिस ने बताया कि महिला के परिजनों ने सुल्तानगंज थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और महिला के मोबाइल लोकेशन के आधार पर बांका के बेलहर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस महिला का सिर ढूंढने में जुटी हैं और मामले की जांच कर रही हैं.
Also Read: नावाडीह थाना क्षेत्र में भीषण आग, देखते ही देखते जलकर राख हुई ट्रक, देखिए वीडियो