खूंटी: जिले के मारंगहदा क्षेत्र में एक बुजुर्ग आदिवासी महिला की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई. अपराधियों ने महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया. महिला की पहचान सिरुम के रुगुद डीह गांव निवासी स्वर्गीय जुरा मुंडा की पत्नी 55 वर्षीय सिनता देवी के रूप में हुई है. ग्रामीण डायन बिसाही में हत्या की आशंका जता रहे हैं, लेकिन पुलिस ने डायन बिसाही के आधार पर हत्या किए जाने से इनकार किया है, हालांकि, पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है. मृत महिला का शव गांव से 500 मीटर दूर लोरेसुसु के जंगल से बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार की सुबह ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे, तभी जंगल में शव देखा. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जांच के बाद पुलिस ने बताया कि हत्या कहीं और की गई होगी और शव को जंगल में फेंक दिया गया है. बुजुर्ग आदिवासी महिला घर में अकेली रहती थी. डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि मारंगहदा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला का सिर धारदार हथियार से काटकर धड़ से अलग कर दिया गया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला हत्याकांड की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही हत्या में शामिल अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और कारणों का खुलासा किया जाएगा.
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
This website uses cookies.