Joharlive Team
- सदर विधायक के सहयोग से शव को भेजा गया घर, मासूम के बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों से किया गया आग्रह
हजारीबाग : मधुमक्खी के जानलेवा हमले से आज सदर प्रखंड अवस्थित मेरु ग्राम निवासी स्व. धानो ठाकुर की वृद्ध पत्नी सोहवा देवी की मौत हो गई वहीं उनके 11 वर्षीय पौते सुजल ठाकुर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों अपने जजमानों के लिए छठ व्रत का पत्ता तोड़ने स्थानीय जंगल में गए थे जहां अचानक मधुमक्खियों ने तादाद में आकर जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे दोनों दादी पोता घटनास्थल पर ही बुरी तरह घायल हो गए। जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में वृद्ध महिला की मौत हो गई वहीं मासूम बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है ।
मृतक वृद्ध महिला के बड़े पुत्र रूपलाल ठाकुर ने इसकी जानकारी सदर बीस सूत्री अध्यक्ष अनेश्वर प्रसाद को देते हुए शव को घर पंहुचाने में सहयोग की गुहार लगाई। जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी सदर विधायक मनीष जायसवाल को देते हुए उनसे सहयोग करने की अपील की। जिसके बाद विधायक श्री जायसवाल ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को सदर अस्पताल जाकर मृतक के शव को उनके घर भेजवाने और घायल बच्चे के इलाज में सहयोग करने का निर्देश दिया। विधायक मीडिया प्रतिनिधि तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के पुत्र से मिलकर अस्पताल के वरीय अधिकारियों से बात करके एम्बुलेंस की व्यवस्था करा कर शव को उनके मेरु स्थित आवास में भेजवाया। इधर गंभीर रूप से घायल बच्चे का का भी वार्ड में जाकर विधायक मीडिया प्रतिनिधि ने हाल जाना और चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों से बात करके बच्चे के बेहतर इलाज में सहयोग करने का आग्रह किया। इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है और यथोचित इलाज किया जा रहा है। बच्चे से हाल जानने के क्रम में घायल बच्चे ने विधायक मीडिया प्रतिनिधि से भूख लगने की बात कहकर कुछ खिलाने का आग्रह किया तो उन्होंने तुरंत करंट सदर अस्पताल में चल रहे मरीजों के लिए कैंटीन के संचालक से बात करके घायल बच्चे और उसकी मां के लिए खाने का इंतजाम कराया ।