जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत कोचकोली में निर्माणाधीन सरकारी स्कूल के परिसर में एक बुजुर्ग महिला ने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बुजुर्ग महिला का नाम राय मुनि है, जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है. किसी तरह से भीख मांग कर गुजर बसर कर रही थी और कोच कोली स्थित बन रहे सरकारी स्कूल के भवन के बाहर रह रही थी आज सुबह अचानक स्थानीय लोगों ने भवन के बाहर लगे बांस में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर महिला को लटका पाया. पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी गई.
जानकारी देते हुए पंचायत प्रतिनिधि ने बताया कि पहले महिला सोनारी में रहती थी अभी कुछ दिनों से क्षेत्र में रहकर किसी तरह से स्थानीय लोगों से मांग कर अपना गुजर-बसर कर रही थी. आज अचानक बुजुर्ग महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: खूंटी के उलीहातू के लिए रवाना हुए पीएम