गढ़वा: जिले के धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भंडार स्थित गोकुलवा खाड जंगल में 12 दिसंबर को 62 वर्षीय छोटू भुइयां उर्फ छोटू भगत की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना के पीछे झाड़-फूंक को लेकर चल रहे विवाद को वजह बताया गया है.
मृतक के बहू राज पटिया देवी (40 वर्ष) ने धुरकी थाना में आवेदन देकर इस हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद थाना कांड संख्या-165/24 दिनांक 13.12.24 धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बंशीधर नगर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.
पुलिस जांच और खुलासा
अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना और साक्ष्यों के आधार पर यह सामने आया कि मृतक छोटू भगत झाड़-फूंक का कार्य करता था, जिस कारण पड़ोसी तेतर सिंह और अंकित सिंह से उसका विवाद चल रहा था। पुलिस जब दोनों अभियुक्तों की तलाश में उनके घर पहुंची तो वे फरार पाए गए. शक के आधार पर उनके एक नाबालिग दोस्त से पूछताछ की गई. उसने न सिर्फ घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की बल्कि तेतर सिंह और अंकित सिंह के भी हत्या में शामिल होने का खुलासा किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मदगड़ी भंडरिया से अंकित सिंह और ग्राम भंडार से तेतर सिंह को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया. अभियुक्तों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तीन टांगी बरामद की गई.
- अंकित सिंह का टांगी कुश माही नदी से बरामद हुआ.
- नाबालिग अभियुक्त का टांगी उसके घर से मिला.
- तेतर सिंह का टांगी उसके कुएं से बरामद किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1. अंकित सिंह (19 वर्ष), पिता स्व. मालकुंवर सिंह
2. तेतर सिंह (20 वर्ष), पिता रामनाथ सिंह
3. एक नाबालिग अभियुक्त
जप्त सामानों की सूची
1. हत्या में प्रयुक्त तीन टांगी
2. घटना के समय अभियुक्तों द्वारा पहने गए कपड़े
छापामारी दल के सदस्य
- श्री सत्येन्द्र नारायण सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, श्री बंशीधर नगर
- उपेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी, धुरकी थाना
- पु.अ.नि. जितेंद्र कुमार
- पु.अ.नि. सुनील कुमार राम
- स.अ.नि. एमन कंडुलना
- स.अ.नि. अजय कुमार
- स.आ. संजय पाठक
- आ. 565 फुलेंद्र कुमार बैठा
- आ. 833 अजीत कुमार पांडेय
- हवलदार महेंद्र मांझी
- आ. 792 पिंकू कुमार
- आ. 830 उपेन्द्र मोची
- आ. 775 श्याम लाल मेहता
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बरामद टांगी को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. घटना के पीछे आपसी दुश्मनी और अंधविश्वास के कारण झगड़ा बताया जा रहा है. मामले की तफ्तीश जारी है.