रांची : स्वास्थ्य विभाग बड़े-बड़े दावे करता है. वहीं लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 108 इमरजेंसी एंबुलेंस सर्विस की सुविधा भी दी जा रही है. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एंबुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बता दें कि करमटोली में एक व्यक्ति का हार्ट अटैक आया. जहां से एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया. लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं आया. जिससे कि वहीं पर उनकी मौत हो गई. इस बीच स्थानीय लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं इस मामले में 108 एंबुलेंस सर्विस के आपरेशन हेड विक्रम चक्रवर्ती ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी तो फिलहाल नहीं है. एंबुलेंस कॉल आते ही पहुंचती है. इस मामले की जानकारी ली जा रही है कि लापरवाही कहां हुई.

Also Read: ब्रांडेड कंपनी के नाम पर ऋषव ट्रेडर्स बेच रहा था नकली अगरबत्ती, कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज

Share.
Exit mobile version