लातेहार : बालूमाथ-खलारी पथ पर साहू पेट्रोल पंप के पास घटवा टोंगरी में बुधवार को लावालोंग चतरा निवासी एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई। बुजुर्ग अपने पोते के साथ बाइक से अपनी बेटी के घर रांची जा रहे थे और इसी दौरान उन्हें एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पोता सुरक्षित है।
मृतक की पहचान मो. नानका अंसारी (60) के रूप में की गई। दरअसल, मो. नानका अपने पोते मो. महताब के साथ रांची जा रहे थे। मो. महताब ही बाइक चला रहा था। इसी बीच वो बाइक को रोक सड़क किनारे शौच के लिए चला गया। जबकि उसके दादा मो. नानका अंसारी बाइक के पास ही खड़े रहे। तभी तेज रफ्तार कोयला लदा ट्रक आया और बाइक समेत मो. नानका अंसारी को अपनी चपेट में ले लिया।