पलामू : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के घघरा गांव में एक बुजुर्ग की पानी में डूबने से मौत हो गई। बुजुर्ग अपनी बेटी के घर जाने के लिए रविवार को घर से निकले थे पर बीच रास्ते में ही पैर फिसलने से वो पानी भरे गड्ढ़े में डूब गए। परिजनों को उनकी लाश सोमवार को मिली। यह गड्ढ़ा स्टोन माइंस के कारण बना है।
मृतक की पहचान घाघरा गांव निवासी रामनंदन राम (85) के रूप में की गई। रामनंदन रजवार रविवार को अपने घर से बेटी के घर जाने के लिए कंचनपुर जरही गांव के लिए निकले थे। जरही गांव जाने के क्रम में दमदमी गांव में स्टोस माइंस के गड्ढ़े में वो डूब गए।
परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की। लेकिन पता नहीं चल पाया। सोमवार देर शाम जब रामनंदन का शव पानी के ऊपर आया तो परिजनों ने हुसैनाबाद थाना को इसकी सूचना दी। इसके बाद हुसैनाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया।