Joharlive Team
धनबाद। जिला के आरा मोड़ में एक 60 साल के बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरा मोड़ रेलवे ट्रैक के बीच स्थानीय लोगों ने एक शव पड़ा हुआ देखा। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है।
वहीं, परिजनों ने शव की पहचान मोइनुद्दीन के रूप में की। परिजनों ने बताया कि उन्हें कम सुनाई देता था और वो मानसिक रूप से थोड़ा बीमार भी थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता अहले सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे।