रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रह चुके रघुवर दास के परिवार में एक दुखद घटना घटी हैं. उनकी बड़ी बहन का मंगलवार, 31 दिसंबर को निधन हो गया. रघुवर दास ने इस दुखद खबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया.
रघुवर दास ने अपनी बड़ी बहन की तस्वीर के साथ एक पोस्ट में लिखा, “मेरी मां स्वरूपा बड़ी बहन का आज निधन हो गया. महाप्रभु जगन्नाथ जी से प्रार्थना हैं कि पुण्य आत्मा को अपने निजधाम में स्थान दें. सादर श्रद्धांजलि.”
रघुवर दास के पोस्ट में उनके परिवार के इस बड़े दुख का आभास होता हैं, और उन्होंने अपनी बहन की आत्मा की शांति के लिए महाप्रभु जगन्नाथ जी से प्रार्थना की.
Also Read : देर रात सड़कों पर निकले आईजी, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा; नए साल में असामाजिक तत्वों से सख्ती के निर्देश