लातेहार। लातेहार जिला के नवागढ़ में संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। घटना शुक्रवार देर रात की है। बताया जाता है कज नवागढ़ ग्राम निवासी रामदेव साव के बड़े पुत्र मनोज प्रसाद ने अपने छोटे भाई दिलीप प्रसाद को शुक्रवार की रात्रि गोली मार दी। मामला संपति विवाद का है। आरोपी हत्या करने के बाद फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।