JoharLive Desk
मुंबई। हालिया रिलीज फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ को दुनिया भर से जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही हैं, उसे देखकर फिल्म की निर्माता एकता कपूर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि आयुष्मान किसी भी तरह के किरदार को आसानी के साथ निभा लेते हैं। एकता ने कहा, “आयुष्मान खुराना वास्तव में एक बहुमुखी अभिनेता हैं जो किसी भी किरदार को बेहद ही सहजता के साथ निभा लेते हैं। दुनिया भर से ‘ड्रीम गर्ल’ को लेकर जिस तरह से लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, उसे देखकर हम वाकई में रोमांचित हैं।”
यह फिल्म पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई और अपने पहले ही हफ्ते में इसने भारत में 59.40 करोड़ रुपये की कमाई की और विदेशों में फिल्म ने अब तक 17 लाख डॉलर का कारोबार किया है।
राज शांडिल्या द्वारा निर्देशित और बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म विदेश में 480 से अधिक स्क्रीन्स के साथ 13 सितंबर को रिलीज हुई और भारत में भी यह इसी दिन रिलीज हुई।
फिल्म में नुसरत भरूचा और अन्नू कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।