मुंबई: कांग्रेस के वफादार सिपाही माने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आज रविवार को शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) में शामिल हो गए. इस दौरान एकनाथ शिंदे ने उनका पार्टी में स्वागत किया. राहुल गांधी की पूर्व-पश्चिम भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस के साथ अपने परिवार के 55 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया था. इसके बाद से से अटकलें लगाई जा रही थी कि वह एकनाथ शिंदे के साथ जुड़ सकते हैं. अब तमाम अटकलों को विराम लगते हुए देवड़ा शिवसेना में शामिल हो गए.
बता दें कि शिवसेना (UBT) और कांग्रेस के बीच हुई सीट बंटवारे को लेकर असंतुष्ट देवड़ा ने घोषणा की थी कि वह कांग्रेस छोड़ देंगे. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ऐक्स पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि ‘आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ. मैंने @INCIndia की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है, जिससे पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है. मैं सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं’
ये भी पढ़ें: “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” से पहले कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने दिया इस्तीफा