रांची: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में एकादशी महापर्व धूमधाम से मनाया गया. भक्तिमय वातावरण में प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत किया गया. उन्हें गुलाब, जूही, बेला, मोगरा और रजनीगंधा की फूलों से सजाया गया, जबकि बजरंगबली और शिव परिवार का भी विशेष श्रृंगार किया गया. पावन श्रावण मास की एकादशी होने के कारण भक्तों की अपार भीड़ सुबह से ही मंदिर में उमड़ पड़ी. श्री श्याम प्रभु की पावन ज्योत प्रज्वलित कर भक्त उसमें आहुति डाल रहे थे. इस दौरान श्री श्याम मंडल के सदस्यों ने गणेश वंदना के साथ संकीर्तन का कार्यक्रम शुरू किया.
भक्तों ने बाबा के दरबार में भजन गाकर माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया. “बाबा का दरबार सुहाना लगता है, भक्तों का दिल दीवाना लगता है” जैसे भजनों पर भक्त झूमते रहे. साथ ही प्रभु को मिष्ठान, फल, मेवा, केसरिया दूध और मगही पान का भोग अर्पित किया गया. महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ इस भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ. इस सफल आयोजन में रमेश सारस्वत, गोपी किशन ढांढनीयां, ओम जोशी, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, विकास पाडिया, नितेश केजरीवाल, सुदर्शन चितलांगिया, प्रदीप अग्रवाल, अनुराग पोद्दार और अजय साबू का विशेष योगदान रहा. यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुमित पोद्दार ने दी.

Share.
Exit mobile version