रांची: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में एकादशी पर्व श्रद्धा और भक्ति के विशेष माहौल में धूमधाम से मनाया गया. सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होने के कारण प्रातः काल से ही भक्तों की भीड़ श्री श्याम प्रभु के दर्शन के लिए उमड़ती रही. प्रभु को नवीन वस्त्र पहनाने के बाद स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत किया गया. लाल गुलाब, जूही, बेला और रजनीगंधा के ताजे और सुगंधित फूलों से उनका मनमोहक श्रृंगार किया गया. इस अवसर पर मंदिर में शिव परिवार और हनुमान जी का भी विशेष श्रृंगार किया गया, जो श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करने वाला था. प्रभु के जयकारों के बीच दिव्य ज्योत प्रज्वलित की गई. भजन संध्या के दौरान “खूब सज्यो दरबार खाटू वाले को” जैसे भजनों पर भक्त भावविभोर हो उठे और श्याम नाम का आनंद लिया. श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, फल, मेवा और केसरिया दूध का भोग अर्पित किया गया. महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ इस भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ.

कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में रमेश सारस्वत, ओम जोशी, गोपी किशन ढांढनियां, चन्द्र प्रकाश बागला, सुदर्शन चितलांगिया, बालकिशन परसरामपुरिया, नितेश केजरीवाल, मनोज ढांढनियां, अनुराग पोद्दार, और नितेश लाखोटिया का विशेष योगदान रहा. यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुमित पोद्दार ने दी.

Share.
Exit mobile version