हाजीपुर : यदि आप भी ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में जरूरी है कि ट्रेन के सफर पर जाने से पहले आप ट्रेनों का नया शेड्यूल चेक कर लें ताकि आपको परेशानी ना हो. दरअसल, आनंदविहार से कामाख्या तक जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस बीती रात पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) के पटना-पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रघुनाथपुर के पास डिरेल हो गई थी. ट्रेन के 21 डिब्बे बेपटरी हो गई, जिसमें अब तक 4 लोगों की जान चली गई है. वहीं, 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. ऐसे में इस मार्ग से चलने वाली आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. वहीं, 33 गाड़ियों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है.
जानें कौन-कौन ट्रेन हुई रद्द
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने 12 अक्टूबर को बताया कि यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12 अक्टूबर को कुल आठ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इन ट्रेनों में गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल, 03247 दानापुर-बेंगलुरु, 03225 दानापुर-सिकंदराबाद, 13424 अजमेर-भागलपुर, 03620 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल, 03617 आरा-भभुआ रोड पैसेंजर, 03203 पटना-पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पैसेंजर और 03375 पटना-बक्सर पैसेंजर स्पेशल शामिल हैं.