पटना : बिहार के विभिन्न जिलों में वज्रपात का कहर टूटा है. आसमानी आफत की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई. कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं.
बक्सर के सिमरी प्रखंड के अलग-अलग गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो व्यक्ति और 3 भैंस की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार तिलक राय के हाता ओपी अंतर्गत अभिलाख यादव के यहां रहने वाले नागेंद्र चौधरी एवं तीसरीय के डेरा के रहने वाले सभापति यादव की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गयी. ये दोनों अपने खेतों में घूम रहे थे. उसी समय वज्रपात की चपेट में आ गए.
बांका के शंभुगंज थाना अंतर्गत कामतपुर गांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी है. मृतका की शिनाख्त शालू देवी के रूप में हुई है. बाढ़ के पंडारक में आसमानी कहर टूटा है. यहां के पूरणबिगहा में वज्रपात से एक शख्स की मौत हो गयी है. साथ ही एक व्यक्ति झुलस भी गया है.
पश्चिमी चंपारण के चनपटिया थाना क्षेत्र के जैतिया पंचायत के पीपरा गांव में दो सगे भाइयों (Two Brothers) के ऊपर बिजली गिर गयी. जिससे एक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया. जिसका बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज चल रहा है. वज्रपात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.