Joharlive Team
रांची। नए वर्ष में झारखंड कैडर के 8 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों को प्रोन्नति का तोहफा मिलेगा। इनमें 2003 बैच के एक, 2007 बैच के चार और 2008 बैच के दो अधिकारी शामिल हैं। 2003 बैच के आईपीएस अखिलेश झा को आईजी में प्रोमोशन दिया गया। 2007 बैच के अनूप बिरथरे, सुनील भास्कर और कन्हैया एम पटेल को डीआईजी में प्रोन्नत किया गया है। जबकि, इसी बैच के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में कार्यरत राकेश बंसल को प्रोमोशन देकर डीआईजी बनाया गया है। इसके अलावा 2008 बैच के अनीश गुप्ता और तामिल वानन को सीनियर सेलेक्शन ग्रेड के तहत प्रोमोट किया गया है। इन सभी के प्रोमोशन को लेकर बीते दिन हुए बैठक में यह मुहर लगा है।