देवघर: साइबर थाना की पुलिस ने ईएमआई माफ कराने के नाम पर ठगी करने वाले आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। मामले में साइबर थाना की पुलिस ने देवघर जिला के सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के भिखोडीह, सारवां थाना क्षेत्र के जलहारा, मोहनपुर थाना क्षेत्र के चुल्हिया गांव और कुंडा थाना क्षेत्र के देवसंघ से एक नाबालिग सहित आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 11 मोबाइल, 27 सिम कार्ड और 13 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों में 19 वर्षीय अमित कुमार, 20 वर्षीय सिद्धू कुमार, 28 वर्षीय दीनदयाल मंडल, 27 वर्षीय भूदेव मंडल, 19 वर्षीय श्रवण कुमार, 20 वर्षीय रितलाल कुमार, 31 वर्षीय दशरथ मंडल और एक नाबालिग युवक शामिल है। डीएसपी द्वारा यह जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार साइबर अपराधी रितलाल कुमार साइबर थाना में दर्ज एक मामले में वांटेड है। इन अपराधियों द्वारा हीरो फिनांस कॉर्पोरेशन का ईएमआई भुगतान माफ करवाने के नाम पर लोगों से साइबर ठगी की जाती थी।
इसके अलावे इनके द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे। साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी करते थे। साथ ही ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था। साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.