रांची : जनमुद्दों पर बात होगी, भ्रष्टाचार पर सरकार गंभीर होगी, व्यवस्था बनाने में हमारे सारे विधायकों का भी सहयोग रहेगा. जनता की आवाज बनने का प्रयास रहेगा और इससे हम कतई समझौता नहीं करेंगे. मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं भाजपा जैसे अनुशासित और संस्कार वाली पार्टी का कार्यकर्ता हूं. हमें सदन की गरिमा का पता है. प्रयास ये रहेगा कि विपक्ष की ओर से जो भी सवाल पूछे जायें उसका सटिक जवाब मिले. टालमटोल का रवैया बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ये बातें नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कही है.
पार्टी ने आदिवासी-दलित व पिछड़ों को दिया सम्मान
उन्होंने कहा कि हेमंत राज में भ्रष्टाचार के नये-नये किस्से हर रोज सुनने को मिल रहे हैं. भ्रष्टाचार में कई अधिकारी जेल में हैं. इस सरकार को आमजनों की चिंता नहीं है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने पर कहा कि पार्टी ने आदिवासी-दलित व पिछड़ों को सम्मान देने का काम किया है. पार्टी ने मेरे जैसे एक दलित कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. इंडिया गठबंधन का दलित प्रेम केवल ढोंग है.
जनता की आवाज पहुंचायेंगे सदन में
अमर बाउरी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस संघर्ष को जमीन तक पहुंचाया है. जनता की आवाज बनने की कोशिश की है. जनता की आवाज हम सदन में पहुंचायेंगे.
इसे भी पढ़ें: राजधानी रांची में सोना-चांदी की कीमत में आई गिरावट, जानें आज का रेट