Joharlive Team

  • चाइना निर्मित सामानों के बहिष्कार की अपील

रांची : चीनी सेना द्वारा धोखे से 20 भारतीय जवानों की हत्या किये जाने के विरोध में बुधवार को राजधानी रांची स्थित किशोरगंज चौक में विभिन्न संगठनों के युवाओं ने शहीदों के सम्मान में चीनी राष्ट्रपति जिंगपिंग सहित चीनी सामानों को जलाया। कार्यक्रम का संयुक्त नेतृत्व हरमू रोड काली पूजा स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रेम वर्मा, प्रगति प्रतीक क्लब के मनीष सिंह, हिंदू क्रांति दल के विक्रम सिंह, न्यू लायंस क्लब के अनिल गुप्ता, बाल्मिकी समिति के युगल किशोर कांगड़ा कर रहे थे। सारे संगठनों के युवा किशोर गंज चौक में इक्टठा हुए और वहां जम कर चीन के विरोध में नारेबाजी की तथा चीन के राष्टÑपति जिंगपिंग और चीनी सामानों को आग के हवाले किया। चाईना के सामानों में टीवी, चाइना लरी, चाइना मोबाइल आदि भी आग के हवाले किया गया तथा लोगों से अपील की गयी कि चाइना के सामानों का बहिष्कार करें। आप चाइना का सामान खरीदेंगे तो आप के ही पैसों से वे हथियार खरीद कर हमारे जवानों को ही शहीद करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर दो मिनट मौन रख कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम में भाजपा नेता मुकेश मुक्ता, अंजनी, सोनी, राजाराम सहदेव, रवि प्रकाश, सुनील दूबे, मुरारी अग्रवाल, सच्चितानंद सोनी, नीरज चौधरी, दीपू जालान, नवीन व्यास, राजेन्द्र तिवारी, पप्पू वर्मा आदि मुख्य रुप से शामिल थे।

Share.
Exit mobile version