बोकारो : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के तहत पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी मंगलवार को बोकारो पहुंचे. यहां उनका स्वागत अमर बाउरी समेत अन्य नेताओं ने किया. इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि झारखंड में बीजेपी के पक्ष में माहौल बन रहा है और घुसपैठ रोकने के लिए बीजेपी का सत्ता में आना आवश्यक है.
झारखंड में घुसपैठ की समस्या गंभीर, राष्ट्रवाद के लिए खतरा
शुभेंदु अधिकारी ने चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने का भी जिक्र किया, यह बताते हुए कि परिवर्तन की लहर के चलते ऐसा हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की सभाओं में उमड़ी भीड़ इसका स्पष्ट उदाहरण है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ की समस्या झारखंड में भी गंभीर होती जा रही है, जो सनातन धर्म और राष्ट्रवाद के लिए खतरा बन सकती है. उनके अनुसार, झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने से घुसपैठ को रोका जा सकेगा और इससे राज्य का विकास भी संभव होगा.