नई दिल्ली : बुधवार 27 सितंबर को शेयर बाजार पर एक बार फिर से बिकवाली का असर देखा जा रहा है, जिससे सेंसेक्ट व निफ्टी में गिरावट नजर आ रही है. घरेलू शेयर बाजार में दबाव की स्थिति बनी हुई है. इस कारण कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर मामूली कमजोरी के साथ हुई, लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, वैसे-वैसे बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ता चला गया. इस कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में गिरावट नजर आ रही है. पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.58 परसेंट और निफ्टी 0.52 परसेंट की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे.