रांची : बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती दबाव ‘रेमल’ चक्रवात में तब्दील हो चुका है. जिसका असर आज यानी 26 मई को झारखंड में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव रविवार सुबह यानी 26 मई तक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. जिसके कारण झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के पूर्वी इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी, जबकि गरज के साथ बारिश की भी संभावना है. जिसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में 26 से 28 मई तक बारिश होगी
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, झारखंड के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी और मध्य भाग के 26 से 28 जिलों के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जिन जिलों में रेमल चक्रवात का असर ज्यादा दिखेगा. उन जिलों में जामताड़ा, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गोड्डा, दुमका, धनबाद, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, हजारीबाग, खूंटी, गुमला, बोकारो, रांची, रामगढ़ में भी इसे देखा जायेगा. इस दौरान आंधी के साथ तेज हवाएं चलेंगी और वज्रपात की भी आशंका है.
इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है. वहीं 28 से 31 मई तक राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसका असर गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार जिले में देखने को मिलेगा. बहरहाल झारखंड के कई जिलों में 31 मई तक बारिश होती रहेगी.
इसे भी पढ़ें: BREAKING : लोकसभा चुनाव खत्म होते ही नक्सलियों ने दी बड़ी दस्तक, पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या