रांची: राज्यभर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. इस कार्यक्रम का बड़ा असर गढ़वा जिला में देखने को मिला है. एक वृद्ध महिला को दलाल पिछले छह वर्षो से ठग रहा था. पेंशन का सारा पैसा निकाल कर खा जा रहा था. फिर पीड़ित महिला ने छह वर्ष के बाद पुलिस के समक्ष जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत आवेदन दी और मामला चंद मिनट में हल हो गया. वहीं, दलाल ने भी गलती स्वीकार कर एक मुस्त राशि महिला को दी. जिससे उसके चेहरे पर 6 वर्षो बाद खुशी लौटी है.
क्या है मामला
डंडई प्रखंड क्षेत्र के सोनेहारा गांव में 6 वर्षों से पेंशन का पैसा ठगी कर एक दलाल खा जा रहा था. मामला थाना तक पहुंचने के बाद दलाल ने अपनी गलती स्वीकारते हुए पुलिस के समक्ष ठगी की राशि 75000 रुपये वापस कर दिया. पुलिस के पड़ताल में आरोपी ने ठगी कर 6 वर्षों का पेंशन की राशि खाने की बात स्वीकारी. फिर फुलझड़ी कुंवर को 75000 रुपये वापस करा दिया. फुलझड़ी कुंवर के द्वारा पुनः आरोपी के ऊपर किसी भी तरह का कार्रवाई नहीं करने की लिखित देने के बाद आरोपी को छोड़ दिया गया.
क्या कहा गढ़वा एसपी ने
गढ़वा एसपी दीपक कुमार पाण्डेय ने कहा कि जन शिकायत के माध्यम से पीड़ित महिला का आवेदन आया था. हमने इस मामले पर त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा. जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और वृद्ध महिला को आरोपी ने एक मुस्त राशि लौटा दी. जिसके बाद महिला बहुत खुश है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.