धनबाद : चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आहूत बाजार बंद में छोटे-छोटे दुकानों से लेकर बड़े-बड़े मॉल तक बंद हैं. हर जगह ताले लटके हैं. व्यापारियों ने बाइक रैली निकाल कर लोगों से सहयोग मांगा है. चेंबर के इस आंदोलन के समर्थन में यहां के दवा व्यवसायी ने भी अपनी दुकानें बंद रखी हैं. बताते चलें कि व्यवसायी वर्ग पिछले 2 साल से अपराधियों के फायरिंग, रंगदारी के लिए धमकी से त्रस्त है. व्यवसायियों में डर का माहौल है. बीते शनिवार को बैंक मोड़ के मोटर पार्ट्स व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया था. दीपक अग्रवाल का बंगाल में इलाज चल रहा है. जिसे लेकर कानून व्यवस्था के खिलाफ जिला चेंबर के साथ सभी 55 चेंबर ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है. जिससे जिले के दुकान, मॉल, दवा दुकान पूरी तरह से बंद है. अन्य व्यवसायिक संगठनों ने भी बंद का समर्थन और आंशिक समर्थन किया है.
धनबाद का हृदयस्थली बैंक मोड़ की सभी दुकानें, मॉल पूरी तरह से बंद है. साथ ही जिले के हीरापुर, पुराना बाजार, करकेन्द्र, केंदुवा, झरिया में सभी प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बन्द है. धनबाद में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के खिलाफ आज भी व्यवसायी, सामाजिक और राजनीतिक संगठन के लोग सड़क पर उतरे. वहीं बताया जा रहा है कि व्यवासायियों के बन्दी से लगभग 100 करोड़ का व्यापार पर असर पड़ा है. अगर यह हड़ताल लंबा चलता है तो आम लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. इस त्योहार के सीजन में आम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें: अपराध पर लगाम लगाने की कवायद, अब सभी थाना क्षेत्रों में होगी पैदल पेट्रोलिंग