रांचीः रांची में सुबह से ही घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन प्रभावित है. इसका असर विमान सेवा पर भी पड़ा है. आज यानी सोमवार को कोलकाता, बेंगलुरू और दिल्ली की इंडिगो फ्लाइट रीशेड्यूल कर दी गईं है. गो एयर की दिल्ली फ्लाइट को भी रीशेड्यूल किया गया है. इसकी जानकारी यात्रियों को पहले ही दी जा चुकी है. रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक ने को बताया कि सोमवार को अभी तक कोई भी फ्लाइट रद्द नहीं हुई है.
विमानों का परिचालन सामान्य रूप से जारी है. उन्होंने कहा कि रविवार को खराब मौसम के कारण छह विमान को कैंसिल किया गया था जबकि चार विमान को डायवर्ट करना पड़ा था. हालांकि आज जितनी कम विजिबिलिटी है, उस लिहाज से अनुमान लगाया जा रहा है कि आज भी कई फ्लाइट को कैंसिल किया जा सकता है. वैसे, यात्रियों को मैसेज के जरिए उड़ान की अपडेट से अवगत कराया जा रहा है.
अभी तक एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानी से जुड़ी कोई बात सामने नहीं है. इधर मौसम विज्ञान केंद्र रांची से मिली जानकारी के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण आज भी रांची के उत्तरी और मध्य क्षेत्र में छिटपुट बारिश की संभावना है. 25 जनवरी से मौसम साफ होने लगेगा. राजधानी रांची में गणतंत्र दिवस के दिन आसमान बिल्कुल साफ रहेगा लेकिन सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिलेगा.