Weather Update Today : बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ शनिवार दोपहर तक तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों से टकरा सकता है. इसके कारण चेन्नई, पुडुचेरी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और तटीय क्षेत्रों में उच्च ज्वार देखने को मिल रहे हैं. इस तूफान का आंशिक प्रभाव रांची और झारखंड के अन्य हिस्सों पर भी पड़ेगा.
झारखंड में 2 दिसंबर तक धुंध, पारा भी गिरेगा
झारखंड में 2 दिसंबर तक हल्के बादल और ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, रांची और आसपास के इलाकों में सुबह के समय धुंध होगी और दिन में तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड में इजाफा होगा. हालांकि, रात के समय आसमान में बादल रहने से तापमान में मामुली वृद्धि हो सकती है. 2 दिसंबर के बाद ठंड में और तेजी से वृद्धि होने का अनुमान है.
बिहार में बढ़ी ठंड, रोहतास में तापमान 10 डिग्री से गया नीचे
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, झारखंड में ‘फेंगल’ का प्रभाव सीमित रहेगा, लेकिन इसके कारण राज्य में तापमान में बदलाव और ठंड का असर बढ़ेगा. वहीं, बिहार में भी सर्दी का असर बढ़ने लगा है, खासकर रोहतास में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा चुका है. राज्यभर में आगामी तीन दिनों तक आंशिक से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का अनुमान है, जिससे दृश्यता में कमी हो सकती है.
Also Read: JSSC कर्मी के अपहरण मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार