रांची: झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में पिछले 24 घंटे दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और बारिश भी हुई. वहीं आज 15 जुलाई की बात करे तो आज सुबह से ही मौसम साफ नजर आ रहा है. वहीं तीन दिनों तक झारखंड में मानसून सक्रिय रहा. आज राज्य के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक सरकुलेशन बना हुआ है जिसका असर राज्य में देखने को मिलेगा.

आज भी गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं राज्य में 18 जुलाई तक कुछ जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसमें हजारीबाग, कोडरमा, गढ़वा, पलामू, चतरा, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा, देवघर व गिरीडीह में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. जबकि बाकी जिलों में सामान्य बारिश होगी.

Share.
Exit mobile version