रांचीः चक्रवाती तूफान जवाद का असर झारखंड पर भी पड़ने की संभावना जतायी गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम विभाग के मुताबिक मध्य बंगाल की खाड़ी में ‘जवाद’ तूफान के विकसित होने की संभावना है. यह तूफान शनिवार को ओड़िशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों तक पहुंच सकता है.
इसकी वजह से 3 दिसंबर को झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद 4 से 6 दिसंबर तक ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार है. इस बीच रांची रेल मंडल ने कई ट्रेनों को रद्द करना का फैसला लिया है.
कौन-कौन-सी ट्रेनें की गईं रद्द
3 दिसंबर – ट्रेन संख्या – 13351 धनबाद-एलप्पी एक्सप्रेस – धनबाद से रद्द रहेगी
3 दिसंबर – ट्रेन संख्या – 12876 आनंद विहार टर्मिनल – पुरी एक्सप्रेस – आनंद विहार टर्मिनल से रद्द रहेगी
3 दिसंबर – ट्रेन संख्या – 18451, हटिया-पुरी एक्सप्रेस – हटिया से रद्द रहेगी
3 दिसंबर – ट्रेन संख्या – 18452, पुरी-हटिया एक्सप्रेस – पुरी से रद्द रहेगी
3 दिसंबर – ट्रेन संख्या – 18637, हटिया-बेंगलुरू कैंट एक्सप्रेस – हटिया से रद्द रहेगी
फिलहाल Ranchi Rail Division ने पांच ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. आने वाले तूफान ‘जवाद’ का नामकरण सऊदी अरब ने किया है. अरबी में जवाद का अर्थ होता है उदार या दयालु. अब देखना है कि यह तूफान जनजीवन को किस हद तक प्रभावित करता है. हालाकि प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी किया जा चुका है. इस तूफान की वजह से बारिश के कारण झारखंड में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना जतायी गई है.