दुमका। झारखंड में नियोजन नीति की चिंगारी धीरे-धीरे सुलगते जा रही है। इसको लेकर शनिवार को छात्र जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरे संताल परगना प्रमंडल में छात्रों ने बंद कराया है। दुमका में कई छात्र संगठन इस मांग के साथ खड़े हैं और नियोजन नीति में बदलाव की मांग कर रहे हैं।

कई जगह पर छात्र रास्ते में बांस लगाकर बैठे है। छात्रों के विरोध प्रदर्शन और बंद के आह्वान के मद्देनजर प्रशासन भी मुस्तैद है। बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। दस अलग अलग जगह दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं। संताल में बंद समर्थक सड़क पर हैं। लेकिन अबतक किसी प्रकार के अप्रिय घटना की खबर नहीं है। दुमका पाकुड़, दुमका भागलपुर, दुमका गोड्डा रोड भी इस आंदोलन से प्रभावित है।

संथाल में कई जगहों पर छात्र- छात्राओं ने कराया बंद
संताल के कई इलाकों में बंद का प्रभाव है। दुमका में फूलो झानो चौक पर छात्र बंद कराने निकले और कई रास्तों को भी जाम कर दिया। छात्रों ने यह संकेत भी दिया है कि हम सरकार तक अपनी बात पहुंचना चाहते हैं, हमने विधानसभा का घेराव किया, अब संताल में बंद का आह्वान किया है। अगर हमारी मांग पर अब भी विचार नहीं किया गया तो यह आंदोलन औऱ तेज होगा।

Share.
Exit mobile version