धनबाद : हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवरों की अखिल भारतीय आंदोलन का असर धनबाद कोयलांचल में भी देखने को मिल रहा है. आंदोलन के दुसरे दिन धनबाद के गोविंदपुर से लेकर निरसा तक रोड जाम है. नेशनल हाईवे-2 यानी जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. इसके अलावा तोपचांची और राजगंज में भी सड़क जाम देखने को मिल रहा है. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिन यात्रियों को कोलकाता से गिरिडीह, हजारीबाग अथवा अन्य जिलों में जाना था, वह गोविंदपुर में जगह-जगह फंसे हुए हैं. वहीं, कुछ ड्राइवर भी परेशान नजर आ रहे हैं. कई वाहनों में आवश्यक वस्तु, खाने-पीने की चीजें गैस सिलेंडर आदि लोड है, जो समय पर नहीं पहुंचने पर खराब हो सकती है एवं आवश्यक वस्तुओं की कमी का सामना आम लोगों को करना पड़ सकता है.