गुमला: जिले के सरकारी विद्यालयों में 10वी एवं 12वी बोर्ड की परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चे बेहतरीन मार्क्स से उत्तीर्ण हो इस उद्देश्य से डीएम के पहल पर जिले में विगत कुछ महीनों से “शिक्षा कर भेंट” गतिविधि का शुभारम्भ किया गया है. डीएम के निर्देशानुसार सभी उच्च विद्यालयों से टैग हुए अधिकारी नियमित रूप से अपने निर्धारित कार्यों से कुछ समय निकाल कर विद्यालय भ्रमण करने का कार्य लगातार कर रहें हैं. परिणाम स्वरूप विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति पूर्व के मुकाबले अब बढ़ती नजर आ रही है. वहीं विद्यार्थियों में शिक्षा को लेकर एक गंभीरता भी देखने को मिल रहीं हैं.
विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा को देखते हुए नियमित रूप से शिक्षकों के द्वारा प्रैक्टिस / मॉडल क्वेश्चन-आंसर डिस्कस किए जा रहे हैं. शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालयों में अब समय से पूर्व सिलेबस भी कंप्लीट किए जा रहे हैं, जिसके कारण अब बच्चों को रिवीजन एवं प्रैक्टिस के लिए अधिक समय मिल रहा है.
गौरतलब है कि जिले के कुल 112 उच्च विद्यालयों के लिए 80 अधिकारियो को टैग किया गया है. जिनके द्वारा नियमित विद्यालय भ्रमण के क्रम में शैक्षणिक स्तर को मॉनिटर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मिलेट्स फसलों के गुणों की विवेचना पर पहली पुस्तक प्रकाशित