रांची : शिक्षा सचिव के रविकुमार ने राज्य के सभी डीइओ-डीएसइ को पत्र लिखकर चुनाव से पहले स्कूलों में न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राज्य के अधिकांश मतदान केंद्र सरकारी विद्यालयों में होती हैं, ऐसे में सभी स्कूलों में न्यूनतम सुविधाएं जैसे रैंप, विद्युत संयोजन, पीने का पानी, अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, फर्नीचर आदि व्यवस्था रहना जरूरी है. ताकि, मतदान कर्मियों व मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

विद्यार्थियों को भी सुविधा का लाभ मिले

शिक्षा सचिव ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि स्कूलों में यह सुविधायें तत्काल उपलब्ध करायें ताकि, विद्यार्थियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी परेशानी न उठाना पड़े. सचिव ने निर्देश दिया है कि स्कूलों में सारी व्यवस्था दुरूस्त कर इससे संबंधित प्रतिवेदन 30 नवंबर तक उपलब्ध करायें.

स्कूलों में सहायक शिक्षक के कितने पद, बतायें

शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक कैलाश मिश्रा ने राज्य के तमाम सरकारी स्कूलों में कार्यरत सहायक शिक्षकों व उनके स्वीकृत बल की जानकारी मांगी है. यह जानकारी उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के आलोक में मांगी गयी है. उन्होंने यह जानकारी तीन दिनों के भीतर मांगी है. साथ ही यह भी कहा है कि तय समय के भीतर जानकारी नहीं दी गयी तो उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना मानी जायेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी

 

Share.
Exit mobile version