रांची :  झारखंड के शिक्षा सचिव के रविकुमार ने कहा है कि सूबे के सरकारी स्कूलों में जितने भी शिक्षक हैं, उनको पुरानी पेंशन की अनुमान्यता को लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू करें. इसको लेकर सचिव ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों (डीएसई) को पत्र भी लिखा है.

क्या है पत्र में

सचिव ने पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार के वैसे कर्मी, जिनकी नियुक्ति प्रक्रिया 01.12.2004 के पूर्व पूर्ण हो गई हो, परंतु 01.12.2004 के बाद नियुक्त हुए हों. उन्हें पुरानी पेंशन योजना की अनुमान्यता के लिए निर्गत संकल्प (संख्या 126/ विपें, दिनांक 1.08.2022) में संशोधन करते हुए प्रासंगिक पत्र में उल्लिखित शर्तों के अधीन पुरानी पेंशन योजना की अनुमान्यता का प्रावधान किया गया है.

उन्होंने निर्देश दिया है कि वित्त विभाग के संकल्प (संख्या-157/ विपें, दिनांक 25.08.2023) में किए गए प्रावधान के आलोक में राज्य सरकार अंतर्गत कार्यरत सरकारी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना की अनुमान्यता के संदर्भ में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई आरंभ करें.

Share.
Exit mobile version