रांची : शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने 8 जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक(डीएसई) को शोकॉज जारी किया है। जिन जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक से शो-कॉज पूछा गया है उनमे पलामू, बोकारो, धनबाद, लातेहार, दुमका, कोडरमा, लोहरदगा शामिल है. जानकारी के अनुसार इनपर विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है. सचिव ने दो दिनों के अन्दर स्पष्टीकरण मांगा है.
डीएसई से Teacher Transfer Portal के डाटा में संशोधन को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. सचिव ने पूछा है कि विभाग को त्रुटिपूर्ण डाटा/सूचना उपलब्ध कराने के कारण क्यों नहीं आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाए. निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में विभाग कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा. सचिव ने लिखा है कि पूर्व में भी उपलब्ध कराये गए डाटा को सत्यापित करने के लिए आपको कई बार निर्देशित किया जा चुका है. आपके द्वारा सत्यापन प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया गया है.
पत्र में कहा है कि शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए Teacher Transfer Portal में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. Teacher Transfer Portal में शिक्षकों के सेवा इतिहास से संबंधित सभी सूचना की मांग पूर्व में आपसे को गई थी. जिसे सत्यापित करते हुए आपके द्वारा विभाग को उपलब्ध कराया गया है. उक्त सूचना के आधार पर ही शिक्षकों के स्थानांतरण की कार्रवाई की जानी है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.