रांची : कोरोना को मात देने के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अब पूरी तरह से फिट हैं. 240 दिन चेन्नई में इलाज कराने के बाद सोमवार की शाम चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचे. मौके पर सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद थे.
एयरपोर्ट से वे अपने आवास चले गये.
इसके लिए रिम्स के दो डॉक्टरों की टीम सुबह ही चेन्नई के लिए रवाना हुई थी. जिसमें ये दोनों डॉक्टर शिक्षा मंत्री के साथ रहे और उनके हेल्थ पर नजर रखे हुए थे. बताते चलें कि पिछले महीने के अंत में डॉक्टरों ने सभी रिपोर्ट नार्मल आने के बाद उन्हें स्वस्थ बताते हुए हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी थी.
इधर रांची स्थित उनके पूरे आवास में रिम्स प्रबंधन द्वारा सैनिटाइजर किया गया । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची स्थित शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने इलाज करा रांची लौटने से पूर्व श्री महतो की स्वास्थ्य की सुरक्षा के अनुकूल व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित लोगों को दिया।
जिस कमरे में वे रहेंगे उसे व्यवस्थित किया गया है । इधर रांची नगर निगम के द्वारा भी आवास क्षेत्र में सैनिटाइजर किया जा रहा है । शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार के एक कद्दावर मंत्री है । उनके फैन-फ्लोइंग व समर्थकों की बड़ी संख्यां है । ऐसे में उनसे मिलने वालों का हुजूम न उमड़ पड़े इसलिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं । फिलहाल लोगों को उनसे सीधे मिलने नही दिया जाएगा । शिक्षा मंत्री से मिलने वालों के लिए आवास में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा भी बहाल की गई है ।