रांची । प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन, पासवा को राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने बच्चों की पढ़ाई की सुचारू व्यवस्था अब शुरू कराने के मसले पर समुचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया है। राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे को यह भरोसा दिलाया। कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल को फिर से खोलने के मसले पर शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने की भी बात कही है। शिक्षा मंत्री ने पासवा के प्रतिनिधि मंडल को भी कल बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।
वित्त मंत्री और शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर बाहर निकलने के बाद पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा कि शिक्षा मंत्री बच्चों की पढ़ाई को लेकर काफी संजीदा और चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि 22 महीने से क्लास नर्सरी से लेकर सभी कक्षाओं तक के स्कूल बंद है इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई को अब कैसे व्यवस्थित किया जाए इसे लेकर राज्य सरकार हर उपाय पर विचार कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षाविदों का भी मानना है कि रिकॉर्ड समय तक स्कूल बंद रहने से बच्चों का पठन-पाठन बाधित हुआ है और अगर यही स्थिति रही तो बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। पासवा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पिछले तीन चार महीनों से पासवा लगातार स्कूल खोलने को लेकर प्रयासरत था और आज हरएक अभिभावक स्कूल खोलने को लेकर पासवा के साथ खड़ा है। कि संगठन की ओर से स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कृषि मंत्री, मुख्य सचिव ,शिक्षा सचिव समेत तमाम पदक पदाधिकारियों से कई बार आग्रह किया गया और अब इस दिशा में सफलता मिलती दिख रही है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री एवं वित्त मंत्री की चिंता और गंभीरता को देखते हुए पूरा यकीन है कि तीन चार दिनों के अंदर सरकार स्कूल खोलने पर फैसला ले सकती है। आलोक दूबे ने कहा 30 जनवरी को पासवा राज्य कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष एवं अभिभावकों के साथ प्रेस क्लब में विचार संगोष्ठी का आयोजन भी कर रही है।उन्होंने कहा कि जब देश के अधिकांश राज्यों में अब स्कूल खुल रहे हैं, तो राज्य सरकार को भी अब बिना विलंब किए बच्चों के भविष्य को देखते हुए इस दिशा में समुचित कदम उठाना चाहिए।