Jamshedpur : शनिवार को जमशेदपुर के निर्मल गेस्ट हाउस में झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की अध्यक्षता में कोल्हान प्रमंडल के शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस बैठक के माध्यम से मंत्री रामदास ने कोल्हान प्रमंडल के शिक्षा क्षेत्र में सुधार की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की योजना बनाई है.
बैठक में विशेष रूप से शिक्षा विभाग की आगामी योजनाओं, लंबित संचिकाओं और आगामी मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं के सफल आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावा, शिक्षा मंत्री ने कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले के शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की.
रामदास ने बैठक के दौरान कुछ मुख्य बिंदुओं पर अधिकारियों से जवाब मांगा :
- मंत्री ने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की संख्या, आधारभूत संरचनाओं, और शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदाधिकारियों की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
- मंत्री ने छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की पदस्थापना पर सवाल उठाया.
- पोशाक, पुस्तक और स्कूल किट वितरण की स्थिति पर भी चर्चा हुई.
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों की सुविधाओं और वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए व्यय के बारे में जानकारी मांगी.
- मंत्री ने JCERT के भवनों की स्थिति और सुविधाओं के बारे में पूछा.
- आदर्श विद्यालय योजना के तहत विद्यालयों की संख्या और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य पर भी चर्चा की गई.
- मंत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की संख्या और आधारभूत संरचनाओं पर जानकारी ली.
- बालिका आवासीय विद्यालयों की स्थिति और आगामी लक्ष्य पर भी सवाल किए गए.
- ज्ञानोदय योजना की स्थिति और 2024-25 के लक्ष्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त की.
- मंत्री ने जनजातीय भाषा की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की नियुक्ति, पाठ्यक्रम और पाट्य-पुस्तकों के प्रकाशन पर भी जानकारी मांगी.
- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों की स्वीकृत पदों और कार्य बलों की स्थिति पर भी विचार किया गया.
Also Read : जमशेदपुर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद रॉय का निधन