रांची: झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर तीखा हमला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मीडिया में छपी खबरों का हवाला देते हुए राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की. मरांडी ने कहा कि झारखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग, जो राज्य की नींव मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं, अब भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुके हैं.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में अब तक 39 अधिकारियों को एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. वहीं, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने इस वर्ष 39.28 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं, जो 2022 के आंकड़े से लगभग दोगुना है. यह दर्शाता है कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में विफल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार रिश्वत लेते पकड़े जाने के बावजूद दोषियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है. मरांडी ने इस स्थिति को शर्मनाक बताते हुए कहा कि जिन विभागों का कार्य आम जनता को राहत देना है, वे जनता की गाढ़ी कमाई लूटने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की कमजोर नीतियां और लचर व्यवस्था भ्रष्टाचारियों को खुली छूट दे रही है. इसका परिणाम यह हुआ है कि झारखंड का विकास केवल एक सपना बनकर रह गया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड सरकार से मांग की है कि वह भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अपनाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए सरकार को पारदर्शिता और सख्ती दिखाने की जरूरत है.