नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया था, लेकिन वह ईडी के समक्ष नहीं पहुंचे. अब ईडी का कहना है कि इस मामले की सुनवाई जल्द खत्म करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री को नया समन जल्द जारी किया जाएगा।

जानें कितना गंभीर है मामला

ईडी को लिखे अपने पत्र में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते उन्हें चुनाव प्रचार के लिए (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में) यात्रा करनी पड़ती है और पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन देना पड़ता है। सूत्र ने कहा कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट का एक प्रश्न था जिसने ईडी के इस आरोप को अस्थायी रूप से स्वीकार कर लिया था कि शराब घोटाले से मिली 338 करोड़ रुपये की रिश्वत का इस्तेमाल गोवा में किया गया था. फिर एजेंसी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया से पूछताछ क्यों नहीं की थी, जब इसने आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़ें : पुलिस जवान ने खुद को गोली मार की खुदकशी, दुर्घटना के समय चलायी थी गोली

Share.
Exit mobile version