देवघर। प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) की टीम शराब घोटाले मामले की जांच कर रही है। छत्तीसगढ़ के बाद अब यह कार्रवाई झारखंड में शुरू हुई है। बुधवार की सुबह-सुबह ईडी की टीम ने देवघर में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इनमें कोई नेता है, तो कोई कारोबारी और कोई शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी का पार्टनर है। ईडी की टीम देवघर स्थित अभिषेक झा के आवास, मुन्नम संजय ( कांग्रेस का पूर्व जिलाध्यक्ष और शराब कारोबारी, विकास मिश्रा ( जमीन कारोबारी ) और डाबरग्राम स्थित मैहर गार्डन में छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई के बाद से देवघर में कारोबारियों के बीच भूचाल मच गया है।